/

About Us

जन अधिकार पार्टी की विचारधारा

उत्तर प्रदेश के तत्कालीन जिला अलीगढ़ की तहसील हाथरस के अंतर्गत विख्यात गुलाब उत्पादन क्षेत्र के ग्राम बरवाना के उप ग्राम नगला मोती में जो 27 अंश 32 कला 5 विकला उत्तरी अक्षांश एवं 78 अंश 15कला 18 विकला पूर्वी देशांतर पर स्थित हैं, में मेरा जन्म एक साधारण कुशवाहा परिवार में फाल्गुन शुक्ला द्वितीया संवत 2011 विक्रमी तदनुसार दिनांक 24 फरवरी 1955 ईस्वी गुरुवार को हुआ। मुझे श्रीमती कटोरी देवी व श्री मूलचंद्र कुशवाहा का सुपुत्र होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। माता एवं पिता जी के कार्यों में सहयोग करते हुए प्राथमिक विद्यालय बरवाना से प्राथमिक परीक्षा तथा जनता जूनियर हाई स्कूल बरवाना से उच्च प्राथमिक परीक्षा क्रमशः 1968 व 1971 ईस्वी में सेंटर टॉप करते हुए सम्मान सहित उत्तीर्ण की। तत्पश्चात विजय विद्यालय इंटर कॉलेज तोछीगढ से माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद की हाईस्कूल परीक्षा 1973 ईस्वी में टॉपर स्टूडेंट के साथ प्रथम श्रेणी व दो विषयों में विशेष योग्यता सहित उत्तीर्ण की। इसके बाद हिंदी विश्वविद्यालय इलाहाबाद की मध्यमाविशारद परीक्षा 1975 में तथा साहित्य रतन (संस्कृत )की परीक्षा 1975 में और साहित्य रतन( हिंदी )की परीक्षा 1979 ईस्वी में सम्मान सहित उत्तीर्ण की।

उक्त परीक्षाओं के कार्यकाल के समय कई मान्यता प्राप्त विद्यालयों में सहायक अध्यापक एवं आचार्य पद पर कुशलता पूर्वक कार्य किया साहित्य रत्न के पश्चात RSS द्वारा संचालित ओटीसी का प्रशिक्षण 1978 ईo मैं SM डिग्री कॉलेज चंदौसी में प्राप्त किया| अनुभव के द्वारा यह जाना गया है कि कुछ लोग RSS की आलोचना करते हैं किंतु में स्वानुभूति के आधार पर बड़े गौरव से उद्घोषित करता हूं कि मुझमे में जितनी भी अच्छाई है और कुशलता पूर्वक दोगुना कार्य करने की क्षमता है| वह सब RSS की ही देन है हमारे यहां स्थानीय कहावत भी है |हसायन किसी के लिए रसायन हैं और किसी के लिए कसायन है यह मेरे ऊपर पूरी तरह से लागू है |राजकीय सेवा के कालखंड में मेरे द्वारा व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में आगरा विश्वविद्यालय से हिंदी व संस्कृत विषयों में एम० ए० की उपाधि प्राप्त की गई। मेरी योग्यता अनुभव और प्राण उर्जा के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग के अंतर्गत लेखपाल पद पर अक्टूबर 1980 में प्रशिक्षणोंपरांत मेरी नियुक्ति मैनपुरी जिले के अंतर्गत तहसील शिकोहाबाद में हुई |वहां से स्थानांतरित होने के बाद जनपद अलीगढ़ तहसील हाथरस सासनी व सिकंदराराऊ में विभिन्न क्षेत्रों में रहकर समाज उपयोगी सरकारी कार्य किए|

1985 से 1988 ईo तक लगातार तीन वर्ष परिवार नियोजन एवं अल्प बचत योजनाओं में तत्कालीन अलीगढ़ जनपद में प्रथम स्थान पर रहते हुए जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अनेको पुरस्कार प्रशस्ति पत्र सहित अर्जित किए।सरकारी सेवा के दौरान पर्पवेक्षक परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, एवं पर्यवेक्षक जैसे पदों को भी सुशोभित किया| समय समय होने वाले चुनावों में भी अच्छी भूमिका निभाई और इलेक्शन काउंटिंग के समय पर अदम्य साहस से दिन-रात कार्य किया इसके लिए भी मुझे अनेकों प्रशस्ति पत्र व अनुकूल प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई है राजकीय सेवा के साथ साथ कुल मिलाकर लगभग 1250 पात्र व्यक्तियों को कृषि आवंटन ,15 पात्र व्यक्तियों को सीलिंग भूमि आवंटन, 80 से अधिक मत्स्य पालन हेतु पोखर व तालाबों के आवंटन कियें गए |, इसी प्रकार लगभग 1425 लोगों को मकान बनाने हेतु आवास आवंटन किया गया |तथा अतिवृष्टि एवं अनावृष्टि जैसी देवीय आपदाओं में 2.5 करोड़ से अधिक धनराशि का वितरण पात्र व्यक्तियों को दिया गया  

अन्य दैवीय आपदाओं के साथ-साथ अनेकों पात्र व्यक्तियों को एक्सीडेंटल बीमा का लाभ दिलाया गया है| 31 जनवरी 2018 को सेवानिवृत्त होने के बाद सामाजिक सेवा में रूचि लेते हुए विद्यालय का सफल संचालन किया जा रहा है समय-समय योग प्रशिक्षण शिविरों का तथा स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद से संबंधित शिविरों का संचालन कर हज़ारों लोगों की स्वास्थ्य एवं संस्कार का लाभ मिला है हमारे शिक्षा संस्थान में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं में से 1000 से अधिक का प्रवेश जवाहर नवोदय विद्यालय ,विद्या ज्ञान स्कूल ,सैनिक स्कूल और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्रवेश कराकर जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। यह बताना औचित्यपूर्ण है कि आगरा खंड स्नातक क्षेत्र जो 12 जिलों से आच्छादित है के स्नातक के चुनाव जो 1 दिसंबर 2020 ईo संपन्न हुआ था उसमें 22 प्रत्याशियों में से मुझे उच्चतर स्थान प्राप्त हुआ और भविष्य में इसी चुनाव जो नवंबर 2026 ईo में होना है |उसके लिए तैयारियां समुचित रूप से संचालित हो रही हैं प्राप्त किए गए अनुभव, श्रम और संसाधनों के द्वारा अबकी बार उक्त चुनावों में अच्छी जीत की संभावना को नकारा नहीं जा सकेगा  |भविष्य में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारशाला के द्वारा आवाल ,वृद्ध व्यक्तियों को संस्कारित किया जाएगा जिससे वह जीवन जीने की कला सीख कर राष्ट्र के विकास एवं समृद्धि में अपनी अच्छी भूमिका निभा सकेंगे | समुचित स्थानों पर गौशालाऐ खोलकर और उनका सफल संचालन करते हुए गायों तथा किसानों की दुर्दशा को दूर करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।

 

About Jan Adhikar Party

जन अधिकार पार्टी की विचारधारा

जन अधिकार पार्टी की स्थापना माननीय बाबू सिंह कुशवाहा ( पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ) ने 9 दिसंबर 2016 में की गई थी। पार्टी की स्थापना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा तंत्र को मजबूत बनाना था जिससे सभी को एक समान शिक्षा के अवसर मिल सके चाहे वह गरीब का बच्चा हो या मजदूर और किसान का हो यहाँ तक किसी सम्पन्न घर का ही क्यों न हो फिर भी सभी को एक समान शिक्षा एवं आगे बढ़ने के समान अवसर मिले।

जनसंख्या के अनुपात में सभी वर्गों को देश के सभी संसाधनों में हिस्सेदारी दिलाना जिनमें शिक्षा, प्रशासन, आर्थिक, न्यायपालिका, मीडिया, विधायिका, निजी क्षेत्र एवं ठेकेदारी शामिल है। इन सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए जन अधिकार पार्टी की स्थापना हुई।

जन अधिकार पार्टी की विचारधारा समाज के सभी वर्गों को उनकी जनसंख्या के अनुसार समान अधिकार दिलाना है. पार्टी का उद्देश्य सभी वंचित, शोषित, मजदूर, किसान, गरीब एवं महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनके अधिकारों को दिलाना ही एकमात्र लक्ष्य है। जातिगत जनगणना की रिपोर्ट जारी करवाने एवं आबादी के अनुपात में सभी वर्गों को देश के सभी संसाधनों में हिस्सेदारी दिलाना पार्टी का मुख्य उद्देश्य है।  

स्वास्थ्य सेवाओं का बजट बढ़ाना मुख्य उद्देश्य में शामिल है. जनसंख्या के मानक के अनुपात में ग्रामीण एवं छोटे शहरी क्षेत्रों में अच्छी सुविधा युक्त अस्पतालों का निर्माण कराना और योग्य एवं प्रशिक्षित डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। किसानों के सशक्तिकरण के लिए फसलों के लाभकारी मूल्य दिलाना, विभिन्न सहकारी संस्थाओं से बिचौलियों के बजाए सीधे आम किसानों को जोड़ना, महिलाओं की राजनीतिक हिस्सेदारी सम्मानजनक रूप से बढ़ाना ताकि महिलाएं स्वयं के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित कर सकें और अपने संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए खुद नेतृत्व हाथ में लेकर सत्ता में हिस्सेदारी ले सकें। 

 

;